Search NextJob for answers
आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?
साक्षात्कार की अवधि आमतौर पर 30 मिनट है।
BUY NOW
UPSC के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?
सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है। एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझें। रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें। एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है। बार-बार मोक टेस्ट दीजिए। रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
Interview में पूछा गया सवाल 5 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए की उससे पूरा गांव वालो की भूख मिट जाए?
उत्तर- अंडा, अंडा ही ऐसी वस्तु है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है उसके बाद ही हम उसे खा सकते हैं।
वो क्या है जो हर महीने सिर्फ एक बार 24 घंटे के लिए आती है और उसके बाद वापस चली जाती है?
तो चलिए ज़्यादा समय न ज़ाया करते हुए आपको इसका जवाब देते बताते हैं कि वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है? तो इस सवाल का जवाब है ” तारीख।
UPSC परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?
उम्मीदवार से सामान्य हित के मामलों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपीएससी साक्षात्कार में अच्छा स्कोर करने के लिए, उम्मीदवार अपनी तैयारी के विषयों को चार प्रकारों में विभाजित कर सकते हैं। वे प्रोफाइल से संबंधित, करंट अफेयर्स, स्थिति पर आधारित प्रश्न और व्यवहार संबंधी प्रश्न हैं ।
UPSC में इंटरव्यू के कितने लेवल होते हैं?
यूपीएससी तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। वे प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार हैं। मुख्य परीक्षा के लिखित भाग के लिए योग्य होने के लिए प्रीलिम्स स्कोर महत्वपूर्ण है।
UPSC में इंग्लिश जरूरी है क्या?
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्वालिफाई करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए अंग्रेजी का इतना ही ज्ञान पर्याप्त होता है कि अंगेजी जानने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी आम विषय पर कुछ कहे, तो उसे समझ जाएं. या फिर आप कुछ कहना चाहें तो इस तरह कह सकें कि सामने वाला समझ जाए.
बिना पढ़े UPSC कैसे निकाले?
यह निष्कर्ष संक्षेप में है कि, आप कोचिंग के बिना भी आईएएस परीक्षा को पास कर सकते हैं लेकिन यह ‘हर कोई’ नहीं कर सकता, क्योंकि यह आपके आत्म-अध्ययन व क्षमता पर निर्भर करता है। यदि आप आत्म-अध्ययन और सेल्फ कॉन्फिडेंस में अच्छे हैं, तो आप बिना किसी कक्षा कोचिंग के भी यूपीएससी की इस परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।
UPSC को क्रैक करना कितना कठिन है?
यदि आप आईएएस परीक्षा में सफलता दर को देखते हैं, तो आप समझ जाएंगे कि क्यों इसे भारत और कुछ लोग कहते हैं, दुनिया में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों लोग IAS की प्रारंभिक परीक्षा देते हैं। इसमें से केवल 25% ही इसे पास कर पाते हैं और IAS मुख्य परीक्षा की ओर बढ़ते हैं।
2 का प्रयोग करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
तो चलिए चलते हैं जवाब की तरफ। सवाल था केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं? तो इसका जवाब ये रहा 22+2/2 हो गया 23 हमें पता है आपमें से कई लोग इसका जवाब जानते होंगे। कई बार आईएएस के इंटरव्यू के दौरान ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब देना प्रतियोगी के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।