What Is Upsc Nda 2nd In Hindi?

Search NextJob for answers


UPSC NDA का मतलब क्या होता है?

एनडीए फुल फॉर्म – एनडीए हमारी देश की सबसे बड़ी सैन्य परीक्षा है जिसका आयोजन यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा करवाया जाता है। एनडीए का मतलब नेशनल डिफेंस एकेडमी और इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करवाया जाता है इस साल होने वाली दोनों ही एनडीए परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है।

Sponsored:Samanya Adhyayan Notes for UPSC Prelims & Mains for 2024 Exam Preparation

BUY NOW

एनडीए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

नेशनल डिफेंस एकेडमिक के आर्मी विंग के लिए, आवेदकों को कक्षा 12वीं में पूरा होना चाहिए या नामांकित होना चाहिए. वहीं वायु सेना, नौसेना और नौसेना अकादमियों के लिए, आवेदकों को फिजिक्स, मैथ और केमिस्ट्री विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की आयु 16.5 से 19.5 के बीच होनी चाहिए.

NDA में सिलेक्शन होने के बाद क्या होता है?

एनडीए में चयन होने के बाद तीन साल की ट्रेनिंग होती है और फिर कैडेट थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए बनी एकेडमी में भेजे जाते हैं।

एनडीए 1st क्या है?

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एनडीए परीक्षा एक राष्ट्रीय परीक्षा है। यूपीएससी इसका वर्ष में दो बार आयोजन करवाता है। जिसमें उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के बाद कोर्स में दाखिला मिलता है। इस वर्ष 148वें कोर्स बैच एनडीए-1 के लिए 21 दिसम्बर 2022 से आवेदन मांगे जाएंगे।

See also  How To Write An Essay Introduction Upsc?

NDA की सैलरी कितनी होती है?

UPSC NDA 2 2022 Notification: 12वीं पास के लिए 400 पदों पर निकली भर्ती, 56 हजार होगी सैलरी

एनडीए की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में प्रशिक्षण सत्र के दौरान उम्मीदवारों 56,100 रुपये प्रति माह के रूप में वेतन प्रदान किया जाता है।

NDA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

जी हां! आपके फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश यह सब्जेक्ट होने चाहिए कक्षा 12वीं में। अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं, आप थल सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो अगर आपके साइंस सब्जेक्ट नहीं भी है तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है।

एनडीए में लंबाई कितनी होती है?

एनडीए परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी है (वायु सेना के लिए यह 162.5 सेमी है)।

12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करें?

अपने स्टडी प्लान को स्मार्ट तरीके से शेड्यूल करें आपकी मूल बातें स्पष्ट होनी चाहिए सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय पर ध्यान दें अध्ययन सामग्री पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें कार्य स्थानः इस जॉब/भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सम्पूर्ण भारत में नियुक्त किया जाएगा।

NDA की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

NDA की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एनसीईआरटी की कक्षा ग्यारहवी-बारहवीं की पुस्तकों को पढ़ना न भूलें। आपको गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से संबंधित बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।