How Online Exam In Jee Main Process In Hindi?

Search NextJob for answers


JEE में कितने पेपर होते हैं?

जेईई मेन 2023 में दो पेपर होंगे।

Sponsored:Samanya Adhyayan Notes for UPSC Prelims & Mains for 2024 Exam Preparation

BUY NOW

JEE करने से क्या होता है?

JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अनेक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल, मई) आयोजित करायी जाती है। क्वालिफ़ायइंग छात्र अनेक कॉलेजो जैसे – IIT, NIT, CFTI आदि में B.E/ B.

आईआईटी के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

कोई आयु सीमा नहीं है। उसने 2021 या 2022 में अपनी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की होगी। जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए लगातार तीन प्रयासों की अनुमति है। छात्रों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना चाहिए था।

JEE कैसे होता है?

जेई mains इंटरनेशनल level का इंजीनियरिंग एंट्रेंस (entrance) एग्जाम है। इसको पास करने के बाद आप government कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी , NTA के द्वारा जेईई मेंस परीक्षा 2023 चार सत्रों फरवरी-मार्च अप्रैल और मई में आयोजित कराई जाती है।

जेईई मेंस में कितने मार्क्स होने चाहिए?

एक कोचिंग के डायरेक्ट अनिल अग्रवाल बताते हैं, पिछले सालों के 60 स्टूडेंट्स के डाटा को एनालिसिस करें, तो सीबीएसई बोर्ड में 91 से 95 फीसदी अंक और जेईई मेन में 180 अंक लाने, एमपी-बोर्ड में 85 से 90 फीसदी अंक लाने और जेईई में 180 अंक और इसी तरह आईएसई बोर्ड में 91 से 93 फीसदी और जेईई में 180 अंक लाने पर टॉप-10 एनआईटी में …

See also  How To Fill Details For Upsc Ora?

JEE की फीस कितनी है?

IIT की पुरानी फीस 90 हजार रुपए थी, जबकि अब 2 लाख रुपए हर साल देने होंगे। एजुकेशन डेस्क.

IIT में कितने छात्रों का चयन होता है?

जेईई मेन्स के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं, जिनमें से आधे से भी कम उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं। लगभग 20000 से 25000 अभ्यर्थी उत्तीर्ण होते हैं, जिनमें से केवल 10000 अभ्यर्थी ही 23 विभिन्न IIT में सीट पाने में सफल हो पाते हैं। जैसे-जैसे IIT की संख्या बढ़ती है, IIT में सीटें भी बढ़ती हैं।

जी मैं का फॉर्म कब निकलेगा 2023?

एनटीए जेईई मेन 2023 सेशन 1 आवेदन पत्र 15 दिसंबर से भरा जा सकता था। इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन 2023 सेशन 1 पंजीकरण फॉर्म को 12 जनवरी 2023 रात 9 बजे तक भर सकते थे। वहीं सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र 07 फरवरी से 07 मार्च 2023 तक भरा जा सकेगा।

JEE का फॉर्म कब भरा जाएगा 2022?

जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2022 को शुरू की गई थी, जेईई मेन 2023 सेशन 1 के लिए शुरू आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी रात 9 बजे बंद कर दी गई।

मैं 12वीं के बाद IIT कैसे ज्वाइन कर सकता हूं?

कक्षा 12वीं के बाद आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को पहले जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा और उसे उत्तीर्ण करना होगा । यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा वर्ष में दो बार – जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाता है। जेईई मेन क्वालिफाई करने के बाद अगला कदम जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होना है।