UPSC में निबंध कैसे लिखा जाता है?
निबंध का पेपर UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नौ पेपरों में से एक है । इस पेपर में, आपको दो निबंध लिखने होंगे, जिनमें से प्रत्येक की शब्द सीमा 1000 – 1200 होगी। प्रत्येक निबंध के लिए पेपर के 2 खण्डों – A तथा B से एक-एक विषय का चयन किया जा सकता है।
UPSC मेंस में कितने भाषा के पेपर होते हैं?
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में अनिवार्य भारतीय भाषा के पेपर में से नौ पेपर शामिल हैं जिन्हें पेपर ए कहा जाता है। यह पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का है और इसमें प्राप्त अंक अंतिम रैंकिंग में नहीं गिने जाते हैं। लेकिन आपको यह पेपर क्लियर करना होगा।
यूपीएससी के लिए कौन सी भाषा सबसे अच्छी है?
यूपीएससी पैनल का सामना करते समय उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी या किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का विकल्प चुन सकते हैं। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को साक्षात्कार में भाग लेना चाहिए जिन्हें अनिवार्य भारतीय भाषा के प्रश्नपत्र में भाग लेने से छूट प्राप्त है।
क्या यूपीएससी मेंस के लिए हिंदी अनिवार्य है?
क्या यूपीएससी मेन्स के लिए हिंदी अनिवार्य है? उत्तर. नहीं, यूपीएससी मेन्स के लिए हिंदी भाषा अनिवार्य नहीं है जब तक कि आप इसे यूपीएससी मेन्स में अनिवार्य पेपर के रूप में नहीं चुनते हैं । आप UPSC Mains और Prelims का माध्यम हिंदी में भी चुन सकते हैं।
एक सही उत्तर कैसे लिखें?
एक अच्छे उत्तर की मुख्यत: दो विशेषताएँ होती हैं- प्रामाणिकता तथा प्रवाह। प्रामाणिकता का अर्थ है कि उत्तर में ऐसे ठोस तथ्य और तर्क विद्यमान होने चाहियें जिनसे प्रश्न की वास्तविक मांग पूरी होती हो अर्थात् परीक्षक को उत्तर पढ़कर यह महसूस होना चाहिये कि अभ्यर्थी ने विषय का गंभीर अध्ययन किया है।
निबंध लिखने का सही तरीका क्या है?
निबंध लेखन के पूर्व विषय पर विचार कर- भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। विचारों को क्रमबद्ध रूप से स्पष्ट करना चाहिए। विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए। लिखने के बाद उसे पढ़िए, उसमें आवश्यक सुधार कीजिए। भाषा संबंधी त्रुटियां दूर कीजिए।
UPSC में इंग्लिश जरूरी है क्या?
यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्वालिफाई करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए अंग्रेजी का इतना ही ज्ञान पर्याप्त होता है कि अंगेजी जानने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी आम विषय पर कुछ कहे, तो उसे समझ जाएं.
IAS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए OBC?
अलग-अलग वर्गो में कितने रैंक तक के विद्यार्थी आईएएस बनेंगे यह कई बातों पर निर्भर करता है। पर यदि पहले एक औसत के तौर पर बात करें तो सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को आईएएस बनने के लिए कम से कम 90 रैंक के अंदर आना चाहिए, ओबीसी और उसके साथ EWS वर्ग के विद्यार्थियों को आईएएस बनने के लिए कम से कम 300 rank के अंदर आना चाहिए।
प्रीलिम्स कितने नंबर का होता है?
प्रश्न 1. UPSC प्रीलिम्स में कुल कितने अंक प्राप्त किए जा सकते हैं? उत्तर। यूपीएससी प्रीलिम्स में कुल अंक 400 हैं, जिसमें दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, प्रत्येक 200 अंकों के लिए।
IAS कितने साल का कोर्स है?
सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। इस परीक्षा की तैयारी की शुरूआत NCERT की किताबों का अध्ययन करने से करे। इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा का पूरा सिलेबस अपने साथ रखे और उसके अनुसार ही तैयारी करे।